कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता के लिए जल्द शुरू हो सकती है लड़ाई : बी वाई विजयेंद्र


बेंगलुरु, 3 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और विधायक बी वाई विजयेंद्र ने प्रदेश में आगामी सत्ता संघर्ष को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और अन्य विधायक जो बयान दे रहे हैं, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि जल्द ही कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष शुरू हो सकता है।

बी वाई विजयेंद्र ने इस संदर्भ में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने बेलगावी सत्र के दौरान जो कहा था, वह एक स्पष्ट संकेत था। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ (सत्ता) नहीं मिलता है तो उसे छीन लो। इसी प्रकार, फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने एक तंग नाल (स्ट्रॉन्ग बोल्ट) की जरूरत की बात की, जिसका मतलब साफ था कि कांग्रेस में जल्द ही सत्ता के लिए लड़ाई शुरू हो सकती है।

उन्होंने यह दावा किया कि कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल और संघर्ष की स्थिति बहुत जल्द सामने आएगी, क्योंकि सत्ता को लेकर वहां गहरे मतभेद दिखने लगे हैं। इस बीच, कर्नाटक की राजनीति में दोनों ही प्रमुख दलों के बीच स्थिति और भी तनावपूर्ण हो सकती है।

विजयेंद्र ने यह भी कहा कि कर्नाटक के विधायकों ने कभी भी रेक्लाइनर्स (विश्राम कुर्सियां) की मांग नहीं की थी। इसके बावजूद, सरकार को कई प्रकार के भुगतान करने होते हैं और जन कल्याण के कार्यों को पूरा करना होता है, जिससे यह सब गैरजरूरी लगता है। उनका कहना था कि जब सरकार को कई जरूरी कार्यों के लिए पैसे खर्च करने होते हैं, तो ऐसी चीजों की कोई आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, रविवार को कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने मीडिया से दावा किया कि दिसंबर तक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री का पद संभाल लेंगे। दावणगेरे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक बसवराजू ने जोर देकर कहा कि आप (मीडिया) इसे लिख सकते हैं कि शिवकुमार दिसंबर तक सीएम बन जाएंगे।

उन्होंने दावा किया था कि सरकार की कमान संभालने के बाद, वह इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे कि वह अगला विधानसभा चुनाव जीतेंगे और पूरे कार्यकाल के लिए सीएम बने रहेंगे। विधायक बसवराजू शिवगंगा ने दोहराया कि शिवकुमार दिसंबर से अगले 7.5 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को अगला विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button