बरेली: 10 स्पेशल ट्रेनें निरस्त… आठ का बदला मार्ग

बरेली: 10 स्पेशल ट्रेनें निरस्त… आठ का बदला मार्ग

पूर्वांचल और बिहार की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है।

लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने और उधर से आने वाली हैं। आठ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इस दौरान चार ट्रेनों को 1:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।

24 जून को 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन, 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन, 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष ट्रेन, 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। 25 जून को 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 04010 आनंद विहार-जोगबनी विशेष ट्रेन, 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष ट्रेन, 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन और 27 जून को 04009 जोगबनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन को निरस्त किया गया है।

इनका बदला मार्ग
24 जून को 05323 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 25 व 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 24 जून को 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन, 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन, 25 जून को 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 26 जून को 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेन को निर्धारित रूट गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित रूट गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा।

25 जून को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 1:30 घंटे, 25 जून को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 1:45 घंटे, 25 जून को 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन 1:45 घंटे देरी से चलाई जाएंगी। अमृतसर से 21 व 22 जून को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन का विस्तार
रेलवे ने काठगोदाम-मुंबई-काठगोदाम विशेष ट्रेन का विस्तार 26 दिसंबर तक कर दिया है। इस ट्रेन को 30 जून तक के लिए चलाया गया था। अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों की पसंद बनती जा रही है। 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल प्रत्येक बृहस्पतिवार और 09075 मुबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है।

E-Magazine