आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार : सीएम योगी


लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, “मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू के विचार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है।”

–आईएएनएस

विकेटी/एसकेपी


Show More
Back to top button