कैलिफोर्निया में बीएपीएस हिंदू मंदिर पर 'भारत विरोधी' संदेश लिखकर तोड़फोड़


कैलिफोर्निया, 9 मार्च (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिरों में एक बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया। मंदिर की दीवारों पर “भारत विरोधी” संदेश लिखे गए।

अमेरिका में बीएपीएस संगठन ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की और कहा कि वे “नफरत को कभी पनपने नहीं देंगे” और शांति व करुणा की जीत होगी।

बीएपीएस के सार्वजनिक मामलों से जुड़े एक बयान में कहा गया, “एक बार फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में। लेकिन हिंदू समुदाय एकजुट होकर नफरत का सामना करेगा। हम चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ खड़े हैं और नफरत को बढ़ने नहीं देंगे। हमारी समान मानवता और आस्था शांति और करुणा को बनाए रखेगी।”

हालांकि, चिनो हिल्स पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के संगठन ने भी इस घटना की जानकारी ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने बताया कि यह घटना लॉस एंजिल्स में होने वाली कथित “खालिस्तान जनमत संग्रह” से पहले हुई है।

मंदिर पर लिखे गए ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसे संदेशों ने स्थानीय हिंदू समुदाय को चिंतित कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समुदाय ने एकजुट रहने का संकल्प लिया।

उत्तरी अमेरिका के हिंदू संगठन ने अपने पोस्ट में लिखा, “एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया— इस बार चिनो हिल्स में स्थित प्रसिद्ध बीएपीएस मंदिर। यह तब हो रहा है जब दुनिया के कई मीडिया और शिक्षाविद यह मानने से इनकार करते हैं कि हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत है और हिंदू विरोधी मानसिकता सिर्फ एक कल्पना है। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब लॉस एंजिल्स में कथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ की तारीख करीब आ रही है।”

पोस्ट में 2022 से अब तक हिंदू मंदिरों में हुई अन्य तोड़फोड़ की घटनाओं का भी उल्लेख किया गया और इसकी जांच की मांग की गई।

पिछले साल भी ऐसे मामले सामने आए थे, जब 25 सितंबर की रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

यह घटना न्यूयॉर्क के बीएपीएस मंदिर में हुई ऐसी ही एक घटना के 10 दिन के भीतर घटी।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button