वाराणसी: 'आई लव मोहम्मद' के बाद पोस्टर वार तेज, 'आई लव बुलडोजर' के बैनर लगाए गए


वाराणसी, 29 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद से धार्मिक और राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने शहर के प्रमुख चौराहों पर ‘आई लव बुलडोजर’ के बैनर लगाए हैं।

ये बैनर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं, जिनमें ‘आई लव बुलडोजर’ लिखा हुआ है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं, हम उनको एक बार फिर से बुलडोजर याद दिलाना चाहते हैं। उन लोगों को यह नहीं पता कि उत्तर प्रदेश में योगी राज है और प्रदेश में अशांति नहीं फैलाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रदेश में अशांति फैलाते पाया गया तो उनके ऊपर बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि पूरा विवाद कानपुर के बारावफात जुलूस से शुरू हुआ था, जहां ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर लगाने पर हंगामा मच गया था। पुलिस ने बैनर हटाया तो मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था, जो बरेली, लखनऊ और अन्य शहरों तक फैल गया था। अब हिंदू संगठनों ने जवाबी कार्रवाई में ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाए हैं।

वहीं, बरेली में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ 7 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं और उन्हें फतेहगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

पुलिस ने कुल 10 एफआईआर दर्ज की थी और 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

–आईएएनएस

एसएके/एएस


Show More
Back to top button