बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग ने संसद में 50% से ज्‍यादा सीटें जीतीं : चुनाव आयोग


ढाका, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों से चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा रविवार की शाम जारी किए गए शुरुआती परिणामों के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग ने देश के आम चुनावों में आधी से ज्‍यादा संसदीय सीटें हासिल कर ली हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में संसद के 299 सदस्यों को चुनने के लिए रविवार को आम चुनाव हुए।

एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button