बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज हुई बराबर


किंग्स्टन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया।

दूसरी पारी में जाकिर अली की शानदार 91 रनों की पारी ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को 185 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

तैजुल इस्लाम 5-50 का शानदार प्रदर्शन करके मैच के हीरो बने। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां पांच विकेट हॉल था। चौथे दिन तैजुल की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को जुलाई 2009 के बाद कैरेबियन में पहली टेस्ट जीत दिलाई।

तैजुल ने कहा, “विदेश में टेस्ट मैच जीतना बहुत खास है, जो हम अक्सर नहीं कर पाते। सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त मेहनत की।”

इस जीत से बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया।

हालांकि तैजुल ने दूसरी पारी में 5/50 लेकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इस जीत में उनके अन्य साथियों का भी बड़ा योगदान रहा।

नवोदित तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पहली पारी में 5-61 लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें सीरीज का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं, जाकिर अली ने महत्वपूर्ण 91 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा।

मेजबान टीम की ओर से कावेम हॉज (55) और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (43) ने संघर्ष किया, लेकिन तैजुल ने सही समय पर विकेट लेकर बांग्लादेश को चौथे दिन यह यादगार जीत दिलाई।

इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि हम सकारात्मक होना चाहते थे और मुझे लगता है शुरुआत भी हमने ठीक की थी लेकिन निश्चित तौर पर हम आगे इसको जारी नहीं कर पाए और दिन के अंत में निराश करने वाला प्रदर्शन रहा।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button