मलेशिया में आतंकी मामले की जांच में सहयोग को तैयार बांग्लादेश, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी


ढाका, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मलेशिया में कथित आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में दर्जनों बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश ने कहा है कि वह इस मामले में मलेशियाई अधिकारियों को पूरा सहयोग देने को तैयार है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि कुआलालंपुर स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन ने मलेशियाई अधिकारियों से संपर्क साधा है, जिन्होंने पिछले सप्ताह कुछ बांग्लादेशियों की कट्टरपंथी आतंकी आंदोलन में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तारी की घोषणा की थी।

बयान में कहा गया, “बांग्लादेश आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद और चरमपंथ के सभी रूपों के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिबद्धता दोहराता है और इस मामले में मलेशियाई अधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने को तैयार है।”

बांग्लादेशी हाई कमीशन यह भी सुनिश्चित करेगा कि जरूरत पड़ने पर प्रवासी बांग्लादेशियों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में से पांच के खिलाफ मलेशियाई अदालतों में औपचारिक आरोप दाखिल किए जा चुके हैं। बाकी लोगों के खिलाफ जांच जारी है या उन्हें मलेशिया से निकाले जाने की प्रक्रिया में रखा गया है।

मलेशिया के गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि यह सुरक्षा अभियान 24 अप्रैल से शुरू हुआ था और इसे तीन चरणों में सेलांगोर और जोहोर राज्यों में अंजाम दिया गया।

गृह मंत्रालय के अनुसार, पांच लोगों को मलेशिया की दंड संहिता के तहत दोषी पाया गया और शाह आलम तथा जोहोर बहारु की सेशन अदालतों में आरोपित किया गया। अन्य 15 व्यक्तियों को मलेशिया से निर्वासित करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि 16 अन्य के खिलाफ जांच जारी है।

मलेशिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि विशेष शाखा की खुफिया कार्रवाई से यह पता चला कि यह समूह देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा को बढ़ावा दे रहा था। इन लोगों ने अपने समुदायों में कट्टरपंथी विचार फैलाने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने और अपने मूल देश में वैध सरकार को गिराने के उद्देश्य से भर्ती सेल भी बना रखे थे।

मलेशिया के गृह मंत्री दातुक सेरी सैफुद्दीन नासुशन इस्माइल ने दो टूक कहा कि मलेशिया किसी भी विदेशी आतंकी गतिविधि के लिए न तो शरणस्थली बनेगा और न ही युद्धभूमि।

–आईएएनएस

डीएससी/एबीएम


Show More
Back to top button