बांग्लादेश : दूषित स्ट्रीट फूड खाने से 100 से अधिक बीमार, जांच में जुटी पुलिस

ढाका, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश में ईद के अवसर पर आयोजित एक मेले में दूषित स्ट्रीट फूड खाने से बच्चों सहित 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। इस घटना के बाद देश में खाद्य सुरक्षा मानकों में गिरावट को लेकर चिंता बढ़ गई है।
95 बीमार लोगों को जेसोर के अभयनगर उप जिला में भर्ती कराया गया। वहीं, 10 को गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद से स्ट्रीट फूड विक्रेता फरार है।
एक मरीज ने प्रमुख दैनिक ‘प्रोथोम आलो’ को बताया, “रात को घर लौटने के बाद हम सभी बीमार हो गए। हमें मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
ड्यूटी डॉक्टर रघुराम चंद्र ने कहा कि यह स्थिति भोजन में बैक्टीरिया के कारण हुई है। अधिकांश रोगियों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार का अनुभव हुआ।
एक पीड़ित परिवार के सदस्य ने कहा, “मेरा पूरा परिवार सोमवार रात ईद के मेले में गया था और उस दुकान से ‘फुचका’ खाया। रात को घर आने के बाद सभी बीमार हो गए। मैंने ‘फुचका’ नहीं खाया और बच गया। मैंने उसी रात सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। बीमार पड़ने वालों में चार की हालत गंभीर थी, इसलिए मैंने उन्हें खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।”
घटना की खबर लगने के बाद पुलिस फुचका विक्रेता की तलाश कर रही है।
अभय नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुल अलीम ने कहा, “हमें घटना के बारे में पता चला है। हम व्यापारी की तलाश कर रहे हैं।”
इस घटना ने बांग्लादेश में खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में, स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश में घटिया उत्पादों की बढ़ती मांग बांग्लादेश में गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
मोहम्मद यूनुस की अनुपस्थिति के कारण अंतरिम सरकारी हस्तक्षेप ने अतिरिक्त लाभ के लिए घटिया उत्पाद बेचने की बढ़ती प्रथा को जन्म दिया है।
देश के प्रमुख समाचार पत्र, ‘द डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के अनुसार कई स्टडी में बांग्लादेश की खाद्य सुरक्षा स्थिति को खराब बताया गया। इसमें सब्जियों, फलों, मछली, मुर्गी, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों में हानिकारक रसायनों का पता चला है, जो काफी चिंताजनक बनी हुई है।
–आईएएनएस
एससीएच/एमके