बैनफील्ड, प्लेटेंस ने क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें जगाई


ब्यूनस आयर्स, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बैनफील्ड ने नियमित सत्र के अंतिम मैच के दिन जिमनासिया पर 2-0 की घरेलू जीत के साथ अर्जेंटीना के प्राइमेरा डिवीजन के दूसरे चरण के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, योनाथन कैब्रल ने अनजाने में मेजबान टीम को बढ़त का तोहफा दे दिया।

फिर, मेजबान टीम ने स्टॉपेज टाइम में जीसस सोरायर के माध्यम से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी।

इस परिणाम ने ग्रुप ए में बैनफील्ड को 14 में से 23 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। यानी पांचवें स्थान पर मौजूद वेलेज सार्सफील्ड से एक अंक और छठे स्थान पर मौजूद रोसारियो सेंट्रल से तीन अंक आगे कर दिया है।

ग्रुप बी में प्लेटेंस ने भी अपनी खिताब की उम्मीदों को जीवित रखा क्योंकि रोनाल्डो मार्टिनेज के पहले हाफ में किए गए गोल ने उन्हें सरमिएंटो पर 1-0 से घरेलू जीत दिलाई।

इस जीत ने प्लेटेंस को समूह में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया जबकि सरमिएंटो छठे स्थान पर खिसक गया।

अगर सेंट्रल कॉर्डोबा सोमवार को सैन लोरेंजो में जीत जाता है तो प्लेटेंस अभी भी नॉकआउट चरण से चूक सकता है।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button