बड़हलगंज में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार!

बड़हलगंज में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार!

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में बागेश्वरधाम सरकार का दरबार लगेगा। धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बड़हलगंज के सरयू तट पर 15 से 19 जनवरी तक हनुमंत कथा सुनाएंगे। आयोजकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बड़हलगंज के स्वर्ण व्यवसायी राहुल तिवारी पिछले कई वर्षों से बागेश्वर धाम सरकार से कथा कराने के लिए प्रयास में लगे थे। बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम मिल जाने के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी। बड़हलगंज के श्रीराम कमेटी के सरंक्षक चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी और मदरिया कुटी के महंत श्रीशदास आयोजन में सहयोग की सहर्ष स्वीकृति देते हुए आयोजन की तैयारियां शुरू करा दी है।

विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा में हर दिन करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मिल चुकी है। कथा के दौरान आयोजितत भंडारे में 60 से 70 हजार लोग निशुल्क भोजन ग्रहण करेंगे। बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने, भोजन, स्नान और प्रसाद की व्यवस्था की गई है, ये व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।

E-Magazine