बाबिल खान ने बताया, वह जसलीन रॉयल संग क्यों करना चाहते थे काम

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता बाबिल खान ने बताया कि वह गायिका जसलीन रॉयल के म्यूजिक वीडियो ‘दस्तूर’ में काम करना चाहते थे। बाबिल ने इसके पीछे कि वजह भी बताई और रॉयल के आवाज की खूब तारीफ भी की।
दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर ‘दस्तूर’ म्यूजिक वीडियो के कुछ पलों की तस्वीरें शेयर कीं। बाबिल ने बताया कि रॉयल के साथ म्यूजिक वीडियो मिलने पर हर कोई खुश था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब जसलीन मेरे साथ म्यूजिक वीडियो करना चाहती थीं, तो हर कोई बहुत खुश था। हालांकि, वह एक स्टार हैं और मैं अभी सफर पर हूं।”
उन्होंने लिखा, “मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह यूट्यूब पर वीडियो बनाती थीं। मुझे उनकी आवाज पसंद है। उनके गाने सुनकर अच्छा लगता है और परेशानियां भी हल्की होती दिखती हैं। मैंने म्यूजिक वीडियो में उनके साथ काम इसलिए किया, क्योंकि जसलीन के पास ऐसी आवाज है, जो बहुत खास है।“
बाबिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए जसलीन रॉयल ने लिखा, ” इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया सुपरस्टार। यह हमेशा खास रहेगा।”
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बाबिल ने बॉलीवुड फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ में कैमरा असिस्टेंट के तौर पर शुरुआत की थी। साल 2022 में उन्होंने तृप्ति डिमरी के साथ अन्विता दत्त की साइको- ड्रामा ‘काला’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ जूही चावला हैं। इसके बाद अभिनेता भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में नजर आए। सीरीज में बाबिल के साथ दिव्येंदु शर्मा, केके मेनन और आर. माधवन भी हैं।
बाबिल की अपकमिंग फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स है’।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी