बाबर आजम को अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

बाबर आजम को अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

कोलकाता, 10 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए, पाकिस्तान के पास शनिवार को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को 287 रनों से हराना लगभग असंभव काम है और कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम इसे हासिल करने का प्रयास करेगी।

संयोग से इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को नेट रन रेट पर पछाड़ने और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लॉर्ड्स में बांग्लादेश को लगभग 316 रनों से हराना था। हालांकि उन्होंने मैच जीत लिया, लेकिन अंतर इतना बड़ा नहीं था कि उन्हें नॉकआउट में जगह मिल सके।

बाबर ने कहा, ” हम यह कर सकते हैं और हमने इसके लिए योजना बनाई है। यह हमारे दिमाग में है और हम इसे करने की कोशिश करेंगे। इसमें बहुत सारी चीज़ें हैं, जैसे साझेदारी कौन सा खिलाड़ी कितनी देर तक पिच पर रहेगा।

अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि अगर फखर 20 या 30 ओवर तक मैच में रहते हैं तो हम इसे हासिल कर सकते हैं। फिर रिज़वान, इफ्तिखार के साथ आगे बढ़ें।”

अगर पाकिस्तान को पहले गेंदबाज़ी करने को कहा गया तो ये सभी उम्मीदें धराशायी हो सकती हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine