बाबर आजम विव रिचर्डस नहीं हैं, स्टीव स्मिथ का सिंगल न लेने का फैसला सही: दानिश कनेरिया


नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि बिग बैश लीग के दौरान स्टीव स्मिथ का बाबर आजम को सिंगल के लिए मना करना सही फैसला था और टीम हित में लिया गया फैसला था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या क्रिकेट विशेषज्ञों को विवाद नहीं करना चाहिए।

आईएएनएस से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, “मैच में परिस्थिति के मुताबिक फैसले लिए जाते हैं। उस मैच में बाबर आजम से रन नहीं बन रहे थे। इसलिए स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह टीम हित में लिया गया फैसला था, और वैसे भी बाबर आजम कोई विव रिचर्ड्स नहीं हैं कि उन्हें सिंगल के लिए मना नहीं किया जा सकता। इस पर विवाद से बचना चाहिए।”

स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल मना करने के अगले ही ओवर में 32 रन बनाए थे और 41 गेंदों पर शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी थी।

एक मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान को भी रिटायर्ड आउट कराया गया था। इस पर दानिश कनेरिया ने कहा, “पूर्व में भी ऐसा होता रहा है। आईपीएल में तिलक वर्मा के साथ ऐसा हो चुका है और इसे लेकर विवाद की स्थिति नहीं होनी चाहिए। टीम मैच की परिस्थिति के मुताबिक निर्णय लेती है। इसे लेकर पाकिस्तान के क्रिकेट विशेषज्ञों को बातें नहीं बनानी चाहिए।”

बिग बैश लीग (2025-26) में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर खेलने गए थे, लेकिन किसी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया। शाहीन इंजरी की वजह से कुछ मैचों के बाद ही लीग से बाहर हो गए, तो शादाब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए लौट आए। बाबर, रिजवान, और हारिस को भरपूर मौका मिला जिसका फायदा ये खिलाड़ी नहीं उठा सके। बाबर और रिजवान धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचना का शिकार रहे। वहीं हारिस रऊफ महंगे साबित हुए।

बाबर 11 मैचों की 11 पारियों में 22.44 की साधारण औसत और 103.6 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बना सके। बाबर के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। वहीं रिजवान 10 मैचों की 10 पारियों में 18.70 की औसत और 102.74 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बना सके। रिजवान के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया।

बाबर अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के लिए चैलेंजर मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस मैच से पहले ही वे पाकिस्तान लौट आए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाना था, इसलिए सम्मान सहित वह पहले ही टीम से अलग हो गए।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button