ईरान में दूतावास फिर से खोलेगा अजरबैजान


तेहरान, 30 मार्च (आईएएनएस)। ईरान की राजधानी तेहरान में अजरबैजानी दूतावास जल्द ही अपना संचालन फिर से शुरू करेगा।

मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को ईरानी विदेश मंत्रालय के एक गुमनाम अधिकारी के हवाले से कहा गया, “द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ती (राजनयिक) गतिविधियों के अनुरूप ईरान और अजरबैजान के बीच कुछ समझौते हुए हैं।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास को फिर से खोलने के अलावा, दोनों देशों के बीच आधिकारिक बैठकें भी एजेंडे में थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाकू में तेहरान के दूत के रूप में राजदूत सैयद अब्बास मौसवी का मिशन समाप्त हो गया, जिसके चलते ईरान अजरबैजान में एक नया राजदूत भेजेगा।

27 जनवरी, 2023 को मिशन पर एक सशस्त्र हमले के बाद अजरबैजान ने तेहरान में अपना दूतावास बंद कर दिया, जिसमें एक स्टाफ सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

बाकू ने हमले को “आतंकवादी कृत्य” बताया, लेकिन तेहरान ने कहा कि जांच से पता चला है कि हमलावर का उद्देश्य व्यक्तिगत था।

दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को बहाल करने के लिए पिछले महीनों में कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button