आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे


मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। आयुष म्हात्रे 21 सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय अंडर-19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान होंगे। भारत ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलेगा।

स्टाइलिश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज म्हात्रे इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने युवा टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

विहान मल्होत्रा, जिन्होंने इंग्लैंड में दोनों प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, को उप-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने युवा वनडे मैचों में 243 और इसके बाद टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए थे।

टीम में 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे, जिसमें युवा वनडे इतिहास की सबसे तेज शतकीय पारी भी थी।

चयनकर्ताओं ने एक संतुलित टीम चुनी है, जिसमें आक्रामक बल्लेबाजी विकल्पों के साथ-साथ एक बहुमुखी गेंदबाजी इकाई का मिश्रण है। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह मध्यक्रम में गहराई प्रदान करते हैं, जबकि किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह और डी. दीपेश जैसे गेंदबाजों को तेज गति के अनुकूल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से फायदा होने की उम्मीद है।

आर.एस. जैसे ऑलराउंडर अंबरीश और उधव मोहन लचीलापन प्रदान करते हैं और बाएं हाथ के स्पिनर कनिष्क चौहान आक्रमण में विविधता लाएंगे। स्टैंडबाय खिलाड़ी युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा का भी नाम लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम :-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा।

–आईएएनएस

पीएके/एबीएम


Show More
Back to top button