ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया

बेंगलुरु, 3 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रलिया ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हमने मौसम के कारण यह फ़ैसला लिया । आज के मैच में हमारे युवाओं के पास एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है। एलिस को क्रिस ग्रीन की जगह पर टीम में लाया गया है

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाह रहे थे। हमने अपने खिलाड़ियों को कहा कि आज के मैच में भी खुल कर खेलना है और अपने गेम को इन्जॉय करना है। हमारी टीम में आज एक बदलाव किया गया है। अर्शदीप सिंह की वापसी हो रही है जबकि मेडिकल इमरजेंसी के कारण दीपक चाहर को वापस घर जाना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया: जॉश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, ऐरन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन ड्वारश्विस, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ़

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine