ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी


ग्रॉस आइलेट, 24 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप के सुपर आठ के करो या मरो के मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, “यह क्वार्टर फ़ाइनल है, हम इसे लेकर उत्सुक हैं। भारत के ख़िलाफ़ चुनौती बड़ी है। हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर मैच जीतना ज़रूरी है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क आए हैं।”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाज़ी करते। हम स्कोर का पीछा करना चाहते थे। हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हम अच्छा करेंगे। इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button