लिस्टिंग के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद एथर एनर्जी के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गई। कारोबार के पहले दिन इसके शेयरों ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही शुरुआती मामूली बढ़त भी गिरावट में बदल गई और कंपनी के शेयर पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एथर एनर्जी के शेयर 328 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुए थे, जो इसके इशू प्राइस से 2.18 प्रतिशत अधिक है।

बीएसई पर यह 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.05 रुपए पर खुला।

हालांकि, शुरुआती बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिकी। दोपहर 12.15 बजे तक कंपनी के शेयर एनएसई पर 5.5 प्रतिशत गिरकर 309.95 रुपए और बीएसई पर 5.15 प्रतिशत गिरकर 309.25 रुपए पर आ गए।

एथर एनर्जी के आईपीओ में निवेशकों की रुचि बहुत कम रही। 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय बोली अवधि के दौरान 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे से 1.78 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 1.70 गुना अधिक बोली लगाई।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने तुलनात्मक रूप से कम रुचि दिखाई, जिसमें सब्सक्रिप्शन रेट 66 प्रतिशत रहा।

आईपीओ की कीमत 304 रुपए से 321 रुपए प्रति शेयर के बीच थी और फाइनल इशू प्राइस 321 रुपए था।

इसमें 2,626 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू और 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी, जिससे कुल आकार 2,981 करोड़ रुपए हो गया।

सकारात्मक लिस्टिंग के बावजूद, शेयर के प्रदर्शन ने कुछ निवेशकों को निराश किया, क्योंकि यह शुरुआत से पहले लगभग चार प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। एथर एनर्जी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू रहा।

यह पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपए के आईपीओ के बाद शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है।

लिस्टिंग के बाद एथर एनर्जी का बाजार मूल्यांकन 12,144.05 करोड़ रुपए रहा।

–आईएएनएस

एसकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button