सुखबीर बादल पर हमला गंभीर मामला, पंजाब पुलिस कर रही जांच : अनिल विज


अंबाला, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने निंदा की है।

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, जिसको लेकर पंजाब की पुलिस जांच भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था। अच्छी बात यह है कि सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। हमलावर को पकड़ लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अनिल विज ने कहा कि जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो वह हिंदुस्तान की तरफ आस भरी नजर से देखते हैं, इसलिए हमें हिंदू भाइयों का सहयोग करना चाहिए। चिन्मय कृष्णदास की रिहाई होनी चाहिए।

दरअसल नारायण सिंह चौरा ने बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर बादल मंदिर में गार्ड की ड्यूटी पर तैनात थे।

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई थी।

सुखबीर सिंह बादल को अगस्त में अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित किया गया था, जब उन्हें 2007 से 2017 तक पंजाब में सत्ता में रहने के दौरान पार्टी द्वारा की गई गलतियों के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराया गया था। इनमें गुरमीत राम रहीम को बेअदबी के मामलों में माफी देना भी शामिल था, जिसके कारण पंजाब के कुछ हिस्सों में डेरा अनुयायियों और सिखों के बीच झड़प हुई थी।

–आईएएनएस

एकेएस/एएस


Show More
Back to top button