भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF जवान पर हमला

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF जवान पर हमला

पश्चिम त्रिपुरा के कलमचेरा के पास भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान पर बांग्लादेशी उपद्रवियों ने हमला कर हथियार और रेडियो सेट छीन लिए। इस घटना के बाद भारत की ओर से कड़ा विरोध जताया गया। कमांडेट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई और छीने गए हथियार एवं रेडियो सेट वापस लौटाए गए।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार दो जून को कलमचेरा सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवान भोले को बाड़ गेट संचालित करने का काम सौंपा गया था। दोपहर 1.30 बजे के आसपास बड़ी संख्या में बांग्लादेशी उपद्रवियों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बाड़ गेट के पास इकट्ठा हो गए। ये लोग चीनी तस्करी करने के इरादे से यहां जमा हुए। कांस्टेबल भोले ने जब इन लोगों को रोका तब उपद्रवी गाली गलौज करने लगे।

बीएसएफ जवान पर उपद्रवियों ने बोला हमला

बीएसएफ जवान भोले ने उपद्रवियों को रोकने के लिए आगे बढ़े तो उन लोगों ने भोले को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया और बांग्लादेश की सीमा के अंदर ले जाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने भोले से मारपीट की और उनका हथियार और रेडियो सेट छीन लिया। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। जैसे ही इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को हुई, वे तुरंत हरकत में आ गए।

BSF ने जताया विरोध

बार्डर गा‌र्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में बीएसएफ ने इस घटना पर तीव्र विरोध जताया। फ्लैग मीटिंग के दौरान छीने गए हथियार और रेडियो सेट को बीजीबी ने बीएसएफ को वापस सौंप दिया।

E-Magazine