जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के घर में खुशी का माहौल


पानीपत, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालीफायर राउंड में पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर तक भाला फेंक कर 8 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनके परिवार वालों के साथ पूरे देश को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। जेवलिन थ्रोअर के पिता ने बेटे के फाइनल में पहुंचने को लेकर खुशी जाहिर की है।

नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने को लेकर उनके पिता सतीश चोपड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ” नीरज पर देश के लोगों का बहुत आर्शीवाद था, जिसकी वजह से वह कामयाब हुआ। पूरे गांव और देश में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। आगामी 8 अगस्त को होने वाले फाइनल में नीरज बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और देश का मान रखेगा, सभी को इसकी आशा है।”

पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बनाने को लेकर नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि, जिस प्रकार से नीरज की तैयारियां चल रही थी, हमें पता था वो अच्छा प्रदर्शन करेगा। हमें और देश को जैसी उम्मीद थी, वो वैसी उम्मीदों पर खरा उतरा। उन्होंने बताया कि मैच से पहले परिवार या यूं कहें तो पूरे देश का दबाव था। हमारा देश बहुत बड़ा है, लेकिन हमने अभी तक सिर्फ तीन मेडल जीते हैं। नीरज चोपड़ा से आगे बात होगी तो मैं कहूंगा कि जैसा आज प्रदर्शन किया है, फाइनल में उससे भी बेहतर करना और देश के लिए पूरी जान लगा देना।

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि आज के खेल से जो दिमाग पर दबाव था वह 70 से 80 प्रतिशत खत्म हो गया है। अब नीरज फ्री माइंड से खेलेगा। उसके ऊपर 150 करोड़ लोगों की उम्मीदें हैं। अब फाइनल बचा है, जिसमें प्रदर्शन करना बाकी है। सभी बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा अपनी तरफ से गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगा।

बता दें कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस ओलंपिक में ग्रुप बी क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर की शानदार थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने अपने पहले थ्रो में 84 मीटर के स्वचालित क्वालीफिकेशन मार्क को बड़े अंतर से पार करके अपने खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की।

यह इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था और दोनों ग्रुप में फाइनल के लिए सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा थ्रो भी था। हालांकि, मौजूदा विश्व और एशियाई खेलों के चैंपियन नीरज अभी तक स्वीडन में 30 जून, 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किए गए 89.94 मीटर के करियर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो को पार नहीं कर पाए हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/आरआर


Show More
Back to top button