असम राइफल्स ने मणिपुर में 90,000 नशीली मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं


इंफाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर के तमेंगलोंग जिले से 13 करोड़ रुपये मूल्य की 90,000 से ज्‍यादा नशीली मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि अर्ध-सैन्य कर्मियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तौसेम पुलिस स्टेशन के तहत फैतोल गांव से लगभग 4.540 किलोग्राम वजन वाली मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं, जिन्हें स्थानीय रूप से याबा टैबलेट या पार्टी टैबलेट भी कहा जाता है।

बरामद गोलियां मणिपुर पुलिस को सौंप दी गई हैं।

म्यांमार से तस्करी कर लाई गई मेथमफेटामाइन गोलियां हाल के वर्षों में सबसे अधिक तस्करी वाली दवाओं में से एक रही है और इन दवाओं की पूर्वोत्तर राज्यों, भारत के अन्य हिस्सों और पड़ोसी बांग्लादेश में भारी मांग है।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button