गुवाहाटी, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। असम कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 74 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
पार्टी की राज्य इकाई ने आवेदन मांगे थे और नामांकन के लिए एक लाख रुपये की राशि भी तय की थी। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई थी।
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि पार्टी ने समय सीमा 22 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
सांसद गौरव गोगोई ने अभी तक कांग्रेस टिकट के नामांकन के लिए अपना आवेदन दाखिल नहीं किया है। वह कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
लेकिन असम में परिसीमन के बाद, गोगोई का निर्वाचन क्षेत्र समाप्त कर दिया गया और एक नई लोकसभा सीट काजीरंगा बनाई गई। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नगांव लोकसभा सीट से टिकट मांग सकते हैं।
प्रद्युत बोरदोलोई ने पिछले आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर नागांव सीट जीती थी। इस बार भी उन्होंने नगांव से टिकट मांगा है।
राज्य में एक अन्य कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र बारपेटा से टिकट के लिए आवेदन किया है, जिसे उन्होंने पिछली बार आसानी से जीता था।
इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस की पूरी कवायद की आलोचना की है और इसे पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा करने की रणनीति करार दिया है।
–आईएएनएस
एसकेपी