असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार शाम उपराष्ट्रपति निवास में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
असम सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनसे मिलना हमेशा एक समृद्ध अनुभव होता है।”
इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने टाटा संस और टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन से नई दिल्ली में पृथ्वीराज रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। घंटे भर चली बैठक में असम में टाटा समूह द्वारा किए जाने वाले आगामी निवेशों पर चर्चा की गई, जिसमें जागीरोड में सेमी-कंडक्टर प्लांट भी शामिल है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मेगा प्लांट के निर्माण का निरीक्षण किया था।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नटराजन चंद्रशेखरन को 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट (एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन) के लिए भी आमंत्रित किया है।
बता दें कि हाल ही में सीएम सरमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आगामी एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलनके दौरान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में असम की महत्वपूर्ण भूमिका पर एक सत्र की अध्यक्षता करने का अनुरोध किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सत्र में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया था।
–आईएएनएस
एफजेड/