असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को नहीं होगा घोषित, धैर्य रखें: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। असम बोर्ड 10वीं के छात्रों को रिजल्ट का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। असम बोर्ड एचएसएलसी यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी नहीं होगा। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी।

सीएम सरमा ने बुधवार को कहा है कि एचएसएलसी के परिणाम तैयार होने के बाद बोर्ड उन्हें तुरंत घोषित करेगा। जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल 2025 को असम बोर्ड एचएसएलसी यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होना था।

असम सीएम ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को सूचित करना चाहता हूं कि एचएसएलसी परीक्षा के परिणाम कल (10 अप्रैल को) जारी नहीं किए जाएंगे। परिणाम तैयार होने के बाद बोर्ड उन्हें तुरंत घोषित करेगा। कृपया धैर्य रखें।”

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने असम बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं। कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 और 22 जनवरी को आयोजित की गई थीं।

गौरतलब है कि साल 2024 में एसईबीए ने एचएसएलसी कक्षा 10वीं परिणामों की घोषणा 20 अप्रैल को की थी। पिछले साल असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,19,078 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3,17,317 छात्र परीक्षा में पास हुए थे, जिनमें से 1,05,873 ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी। पिछले साल असम बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 75.7 प्रतिशत रहा था।

इस साल (2025 में) भी परिणाम अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में आने की संभावना है। संभावित तारीख 10 अप्रैल 2025 बताई जा रही थी, लेकिन इस दिन परिणाम जारी नहीं होंगे। परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button