वाराणसी : लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ केस में एएसआई ने दाखिल की ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट

वाराणसी : लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ केस में एएसआई ने दाखिल की ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट

वर्ष 1991 के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमें में एएसआई ने ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सफेद सीलबंद पैकेट में प्रशांत सिंह की अदालत में दाखिल किया। अब इस पर कल सुनवाई होगी। एएसआई की तरफ से स्पेशल गवर्निंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव व शंभूशरण सिंह एएसआई अधिकारियों के साथ कोर्ट में पहुंचे और आवेदन देकर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर लार्ड विश्वेश्वर मूल वाद में दाखिल किया।

एएसआई को मिला है 25 जनवरी तक का समय
वर्ष 1991 के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमे में एएसआई को ज्ञानवापी सर्वे के रिपोर्ट की प्रति दाखिल करने के लिए 25 जनवरी तक का समय मिला था। इस मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रशांत सिंह की अदालत में चल रही है। 25 जनवरी को ही इस प्रकरण की सुनवाई होनी है।
E-Magazine