आईएफएफएम 2025 शॉर्ट फिल्म कॉम्पिटिशन: जूरी में अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार


मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम 2025) की शॉर्ट फिल्म कॉम्पिटिशन कैटेगरी के जूरी सदस्य होंगे।

‘नील बट्टे सनाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अश्विनी ने कहा, “आईएफएफएम की शॉर्ट फिल्म कॉम्पिटिशन की जूरी में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। लघु फिल्में एक प्रभावशाली माध्यम हैं, जो नई सोच और साहसिक नजरिए से भरी होती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं उन कहानियों को देखने के लिए उत्सुक हूं जो सच्चाई, इनोवेशन और युवा फिल्म निर्माताओं के पैशन को दिखाती हैं।”

उनके साथ निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार भी जूरी का हिस्सा होंगे। शूजित ‘पीकू’, ‘अक्टूबर’ और ‘सरदार उधम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, “आईएफएफएम एक शानदार मंच है, जो दुनियाभर के प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाता है। मुझे इस साल की शॉर्ट फिल्म जूरी का हिस्सा बनने की खुशी है। लघु फिल्में अपनी संक्षिप्तता और गहनता के साथ गहरा प्रभाव छोड़ती हैं। मैं उत्साहित हूं।”

फेस्टिवल की निदेशक मितु भौमिक लांगे ने नई जूरी का स्वागत करते हुए कहा, “हमें खुशी है कि अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार आईएफएफएम शॉर्ट फिल्म कॉम्पिटिशन की जूरी में शामिल हुए हैं। वे भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित रचनात्मक व्यक्तित्व में से एक हैं। उनकी कहानी और प्रामाणिकता पर गहरी नजर इसे और बेहतर बनाएगी।”

उन्होंने कहा, “आईएफएफएम हमेशा नए प्रतिभाओं के लिए एक शानदार मंच रहा है, और ऐसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं का जूरी में शामिल होना प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक है।”

सुपरस्टार आमिर खान अगस्त में आयोजित 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में वह तिरंगा भी फहराएंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी निर्धारित है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button