आशुतोष राणा ने महाकुंभ में किया स्नान, बोले – 'मेरे लिए यहां आना एक भावुक पल'


महाकुंभ नगर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। आम हो या खास, हर शख्स उत्तर प्रदेश स्थित संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर रहा है। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में इसे एक भावुक पल बताया।

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है। सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए। उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं। मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है।”

आशुतोष राणा ने महाकुंभ के बारे में कहा, “सब जानते हैं कि देश में महाकुंभ चार जगहों पर लगता है, लेकिन प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है। यहां मां गंगा, मां यमुना और विलुप्त सरस्वती का संगम होता है। इसलिए इस स्थान को तीर्थराज कहा जाता है। मेरा यही मानना है कि महाकुंभ में जब भी हम आते हैं तो स्नान का महत्व है, तो स्नान से हमारा तन पवित्र होता है, दान का महत्व है और दान से हमारा धन पवित्र होता है। साथ ही ध्यान का महत्व है और उससे हमारा मन पवित्र होता है। मैंने आज स्नान और दान भी कर लिया है।”

एक्टर ने बताया कि उन्होंने लगातार प्रयागराज में दो कुंभ और दो अर्धकुंभ में स्नान किया है। वह हर साल यहां आकर माघ मेले में भी शामिल होते हैं। आशुतोष राणा ने कहा, “मेरा पहला अवसर है कि मैं अपने गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री की अनुपस्थिति में यहां आया हूं। मेरे लिए महाकुंभ में आना एक भावुक पल है, क्योंकि मैं इस जगह पर जब भी आया हूं तो अपने परम पूज्य गुरुदेव के साथ आया हूं, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Show More
Back to top button