आसन बैराज विदेशी परिंदों से गुलजार, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र


सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), 29 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित आसन बैराज इन दिनों विदेशी परिंदों की चहचहाहट से गुलजार हुआ है। ऐसे में आसन बैराज में साइबेरियन समेत देश-विदेश के सैकड़ों रंग-बिरंगे मेहमान पहुंच रहे हैं।

सर्दियों के मौसम में यहां पर कई प्रकार के प्रवासी पक्षी आकर बसे हुए हैं, जो न केवल यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

आसन बैराज के जेई नवीन शर्मा ने बताया कि सर्दियों में आसन बैराज देश-विदेश के परिंदों का पसंदीदा स्थल है। अभी साइबेरिया से सुर्खाव समेत आधा दर्जन से अधिक प्रजातियों के सैकड़ों जल पक्षी पहुंचे हैं। आसन वेटलैंड में अक्टूबर माह से देश-विदेश से जल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है।

उन्होंने बताया कि हजारों जल पक्षी मार्च माह तक यहीं डेरा जमा कर रखते हैं। आसन बैराज में साइबेरिया, चीन, कजाकिस्तान समेत जल पक्षी पहुंचते हैं। यहां पक्षियों की कई प्रजातियां पहुंचती हैं जिनकी सुरक्षा के लिए बाकायदा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है ताकि इन्हें कोई नुकसान न पहुंचाए।

आसन बैराज में अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस समय आसन बैराज प्राकृतिक सौंदर्य और पक्षी प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग बन गया है। इस मौसम में स्थानीय लोग और पर्यटक बैराज के किनारे पर पहुंचकर इन पक्षियों की सुंदरता का आनंद लेते हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button