‘श्रीकांत’ के धावा बोलते ही ‘मैदान’ चारों खाने चित्त

‘श्रीकांत’ के धावा बोलते ही ‘मैदान’ चारों खाने चित्त

अजय देवगन की मैदान की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भले ही धीमी हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने बीतते वक्त के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की फिल्म को भी पीछे छोड़ छोड़ दिया था।

भारत की फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित इस कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने जिस तरह से खुद को ढाला उसकी सराहना करने से लोग पीछे नहीं हटे।

हालांकि, 28 दिनों तक बेहतरीन बिजनेस करने वाली ‘मैदान’ के रास्ते में अब ‘श्रीकांत’ रोड़ा बनकर खड़ी हो गयी है। इस वीकेंड ‘मैदान’ ने टोटल कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं पूरे आंकड़े-

श्रीकांत के आते ही ‘मैदान’ के लड़खड़ाए कदम

राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। बीते फ्राइडे को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘मैदान’ का बॉक्स ऑफिस खेल बिगाड़ने के साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का तो काम तमाम ही कर दिया है। मैदान ने रिलीज के 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था, इसके बाद वर्किंग डेज पर भी हालत खराब रही।

हालांकि, इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी कि ‘श्रीकांत’ के आते ही मैदान के वीकेंड के कलेक्शन में इतना फेरबदल हो जाएगा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान ने बीते रविवार को महज 53 लाख का बिजनेस किया है।

अब तक ‘मैदान’ का टोटल हुआ है इतना कलेक्शन

बड़े मियां छोटे मियां (BMCM) के बाद अब मैदान की भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने की उम्मीद एकदम खत्म हो गयी है। राजकुमार राव और ज्योतिका ने आते ही जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया है, उससे मैदान की कमाई पर काफी असर पड़ा है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ ने 32 दिनों में टोटल 51.28 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। दुनियाभर में फिल्म ने 68.25 करोड़ तक की कमाई की है।

E-Magazine