अभिनेता बनते ही सोचा था, मुझे कब बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा : कार्तिक आर्यन


मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड को रिसीव करते हुए वह भावुक हो गए।

इसका एक वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कार्तिक ने बताया कि जब से वह अभिनेता बने तब से ही अपने पहले बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड को पाने का सपना देखते आए हैं।

कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “यह तब अलग अहसास देता है, जब आपको याद आता है कि आपने कहां से शुरुआत की थी, ऐसा लग रहा है कि मेरी हर भावना को अपनी आवाज मिल गई। उस छोटे शहर के लड़के से जिसने केवल इस मंच का सपना देखा था, उस व्यक्ति तक जो इसे जी रहा है। शुक्रिया, ब्रह्मांड। मैंने उस रात सिर्फ बोला नहीं, मैंने हर शब्द को महसूस किया। मैंने यह भाषण लिखा नहीं था।”

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, “जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जब आपको लगता है कि ये सब सच में हो रहा है और आज मुझे लग रहा है कि ये कोई सपना है। कबीर सर, मैं जितना उस फिल्म के बारे में बात करता हूं, आपके बारे में उतना ही कम है। जब मैंने पहली बार मुरलीकांत पेटकर के सफर के बारे में सुना, तो मैंने एक ऐसे इंसान की कहानी सुनी जिसने खुद पर विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे मम्मी-पापा यहां हैं, और मैं बहुत खुश हूं कि यह पल उनके सामने घटित हो रहा है। हम बचपन से ही टीवी पर एक्टर्स को फिल्म की ट्रॉफी हाथ में लिए देखते आए हैं। मेरे घर में भी ऐसा होता था। हम हमेशा इस पल के बारे में सोचते थे। और जब मैं एक्टर बना, तो सबसे पहले यही सोचता था कि मुझे बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी कब मिलेगी। इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। शुक्रिया, फिल्मफेयर। उन सभी फैंस का शुक्रिया जिन्होंने मुझे आज तक इतना प्यार दिया है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। मैंने हमेशा यही कहा है। मेरे गॉडफादर मेरे फैंस हैं।”

कार्तिक आर्यन ने यह भी कहा कि सपने देखते रहिए। आपके अंदर एक चैंपियन हैं, चैंपियन गिर सकते हैं, लेकिन कभी रुकते नहीं।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम


Show More
Back to top button