सच्चे देशभक्त के तौर पर मोहन भागवत ने राष्ट्रीय चेतना की जगाई अलख : दिनेश शर्मा


लखनऊ, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की प्रशंसा पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि मोहन भागवत एक आधार स्तंभ हैं, जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय चेतना को बल दिया, बल्कि एक सच्चे देशभक्त के रूप में राष्ट्र की सेवा की है। मोहन भागवत ने लाखों कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है, जो भारत माता की आन-बान-शान के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं। आरएसएस के विचार और कार्य देश के विकास और एकता के लिए प्रेरणादायक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं, जिसको लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि काशी न केवल प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, बल्कि यह उनके दिल के करीब भी है। वह काशी की जनता की छोटी-छोटी समस्याओं पर नजर रखते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की काशी यात्रा पर दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मॉरीशस के लोग आज भी भोजपुरी बोलते हैं और भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हैं। भारत की महान हस्तियों के स्मृति चिह्न वहां आज भी मौजूद हैं। हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी में हार्दिक स्वागत करते हैं। उनकी यह यात्रा भारत-मॉरीशस संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी की काशी यात्रा के दौरान विरोध करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस पर दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल और गरिमा का ध्यान रखना सभी दलों का कर्तव्य है। चुने गए प्रधानमंत्री का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

दूसरी ओर, राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी प्रमुख सुनील जून ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखा। पत्र में राहुल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया गया। इस मुद्दे पर दिनेश शर्मा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के मानकों का पालन करना सभी नेताओं, खासकर गांधी परिवार जैसे वीवीआईपी व्यक्तियों के लिए जरूरी है।

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जूनागढ़ में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में कहा, “पूरा डिब्बा सड़ने से पहले खराब आमों को निकाल देना चाहिए।” उनके इस बयान पर दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना कभी घोड़े से करती है, कभी सड़े आम से। कार्यकर्ताओं का अपमान ही कांग्रेस के पतन का कारण है। भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है।”

–आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button