अरविंद केजरीवाल जनता के सवालों का जवाब दें : विजेंद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई सवाल उठाए।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जनता के कई सवाल हैं, जिनका जवाब उन्हें देना चाहिए। गुप्ता ने सवाल किया कि यमुना में सीवर का पानी क्यों गिर रहा है, नलों में गंदा पानी क्यों आ रहा है और सीवर व्यवस्था क्यों चरमरा गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा जा रहा है। उनके स्वास्थ्य कार्ड क्यों नहीं बन रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस मामले में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और झूठ बोलने की नीति पर चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बस मार्शलों के साथ जिस प्रकार से इस सरकार ने धोखा किया है, हमारी मांग है कि उनकी तुरंत बहाली की जाए। गरीबों के साथ लगातार हो रहे धोखे की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने इस मामले में पत्र भी लिखा है और बैठक भी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अपने वादों से मुकर रही है और जो अच्छे कर्मचारी हैं, उन्हें स्थायी करने की प्रक्रिया में ढिलाई कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को इस स्थिति को सुधारने की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, “हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या? स्थिति स्वयं इस बात का प्रमाण है कि ये लोग जनता के दुश्मन बने हुए हैं और रोजगार छीनने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं।”

गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जनता को जवाब देने का समय आ गया है और उन्हें अपने सवालों का जवाब चाहिए। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे इस सरकार के खिलाफ खड़े हों और अपने अधिकारों की रक्षा करें।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button