अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'टिकुलिया' इस दिन होगा रिलीज


मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘टिकुलिया’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसके रिलीज की डेट की मेकर्स ने रविवार को जानकारी दी।

मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू और कोमल सिंह नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर चटक रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो भोजपुरी स्टाइल की चमक-दमक को दर्शाता है।

पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया, “धुन को महसूस करो, रिदम पकड़ो। टिकुलिया गाना सोमवार को रिलीज हो रहा है।”

‘टिकुलिया’ गाने में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज दी है।

इससे पहले मेकर्स ने गाने का टीजर रिलीज कर दिया था। टीजर में कोमल सिंह और कल्लू शानदार एक्सप्रेशंस देते नजर आए थे।

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के उन टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी कमाल दिखाते हैं। 2025 में ही उन्होंने ‘त्रिशूलवा’ जैसे सावन स्पेशल भजन और ‘दिल में बाडू’ जैसे डांस नंबर्स रिलीज किए थे। उनकी फिल्म ‘प्रयागराज’ आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है।

वहीं, अरविंद का जादू सिर्फ स्टेज तक ही सीमित नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है। उनके फैंस अक्सर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ है, जिसे लेकर प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने फिल्म के कुछ गाने और ट्रेलर जारी कर दिए हैं। एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह फिल्म एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है।

लाल बाबू पंडित के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेहमान’ में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे मंझे हुए कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे।

यह फिल्म अपने दमदार स्टारकास्ट और कहानी के कारण पहले से ही चर्चा में है।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button