महाराष्ट्र के विकास के लिए योग्य विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी : अरुण सावंत


नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता अरुण सावंत ने शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत जल्द महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा और इसमें उन विधायकों को स्थान मिलेगा जिनका कार्यानुभव और क्षमता बेहतर है। उन्होंने कहा कि आगामी नागपुर अधिवेशन से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा कर लिया जाएगा।

अरुण सावंत ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होने जा रहा है। जो विधायक हाल ही में चुने गए हैं, उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। अगले हफ्ते बुधवार तक मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता इस पर चर्चा करके उचित विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान देंगे। जिस विधायक को नॉलेज है, जिस व्यक्ति का पिछला अनुभव अच्छा है, जिसकी छवि साफ है और चरित्र अच्छा है उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले कुछ लोग खुश होंगे, तो कुछ लोग नाराज भी हो सकते हैं। यह सब चलता रहेगा, हम सबका ध्यान केवल राज्य के विकास पर है।

महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार को दिल्ली ट्रिब्यूनल से राहत मिलने पर अरुण सावंत ने कहा कि यह न्यायपालिका का काम है और कोर्ट ने जो उचित निर्णय लिया, वह उनके अधिकार क्षेत्र में था। हम या कोई और इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते। यह निर्णय कोर्ट ने कागजात और कानून के आधार पर लिया है और हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

संजय राउत और उनकी टीम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनका काम सिर्फ आरोप लगाना है। वह मुंबई और महाराष्ट्र के विकास की बजाय सिर्फ राजनीति करने में लगे रहते हैं। इस तरह की राजनीति से जनता तंग आ चुकी है। लोग चाहते हैं कि उनके काम धंधे में तरक्की हो और मुंबई और महाराष्ट्र में विकास हो।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों में सुधार और मुंबई और महाराष्ट्र में विकास की आवश्यकता है। यही उनकी प्राथमिकताएं हैं और हमारा ध्यान भी इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित है।

–आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी


Show More
Back to top button