अरशद ने रबाडा की जगह ली, जीटी ने अपरिवर्तित आरसीबी के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया


बेंगलुरु, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। अनकैप्ड तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अरशद खान तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की जगह आए हैं, क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 14वें मैच में अपरिवर्तित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बुधवार का मैच भी तालिका में शीर्ष पर है, आरसीबी का पहला घरेलू मैच और चौथे स्थान पर काबिज जीटी का मौजूदा सत्र का पहला बाहरी मैच है। टॉस जीतने के बाद, जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रबाडा व्यक्तिगत कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिससे अरशद के प्लेइंग इलेवन में आने का रास्ता साफ हो गया है।

उन्होंने कहा, “यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमने देखा है कि परिस्थितियां बहुत ज्यादा नहीं बदलती हैं। हम सभी विभागों में अपनी अनफोर्स्ड गलतियों को कम करने के बारे में सोच रहे हैं। हम उन क्षेत्रों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जहां इसकी जरूरत है।”

स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ से जोरदार तालियां बटोरने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि पिच के ताजा होने के कारण वे भी पहले गेंदबाजी करते। “यह काफी कठिन है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा। जिस तरह से खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है। हमें यह दर्शक पसंद हैं। जिस तरह से वे हमें प्यार करते हैं और हमें हमेशा जो समर्थन मिलता है, वह अविश्वसनीय है।”

बुधवार के मैच के लिए पिच नंबर छह का इस्तेमाल किया जा रहा है, एक ऐसी सतह जिसका पिछले साल इस्तेमाल नहीं किया गया था। प्रसारकों द्वारा पिच रिपोर्ट के अनुसार, विकेट काफी सूखा लेकिन दृढ़ दिख रहा है, लेकिन इसमें अच्छा उछाल हो सकता है। चौकोर बाउंड्री क्रमशः 68 मीटर और 61 मीटर है, जबकि सीधी बाउंड्री 73 मीटर है।

प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा

विकल्प: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर और वाशिंगटन सुंदर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल

स्थानापन्न: सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button