आर्सेनल ने लिवरपूल को 3-1 से हराया


लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। बुकायो साका और गेब्रियल मार्टिनेली के दोनों हाफ में किए गए हमलों और अंतिम क्षणों में लिएंड्रो ट्रोसार्ड के गोल से आर्सेनल ने एमिरेट्स स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज प्रीमियर लीग मुकाबले में लिवरपूल पर 3-1 से जीत हासिल की और खिताबी दौर में बनी हुई है।

रविवार को मिली जीत के साथ आर्सेनल शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल से दो अंक पीछे हो गया, जिसे अपने पिछले 34 मैचों में दूसरी प्रीमियर लीग हार का सामना करना पड़ा।

टीम की दोनों हार उत्तरी लंदन में हुई, जिनमें से पहली सितंबर में टोटेनहम हॉटस्पर में 2-1 से उलटफेर थी।

आर्सेनल के लिए बुकायो साका (14′), गेब्रियल मार्टिनेली (67′) और सब्स्टीट्यूट लिएंड्रो ट्रोसार्ड (90+2′) ने गोल दागा। जबिक लीवरपूर के लिए एकमात्र गोल गेब्रियल मैगलहेस (45+3′) ने दागा।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button