पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा सेना का जवान

पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा सेना का जवान

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। कश्मीर के 29 साल के आमिर भट, जो भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में कार्यरत हैं, वो पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों के लिए अनंतनाग के एथलीट का चयन किया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दमहाल गांव के निवासी 29 वर्षीय आमिर अहमद भट को इस साल अगस्त में पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

आमिर देश के पहले पैरा शूटर हैं, जिन्होंने दो साल से भी कम समय में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और वे पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आमिर पैरालंपिक खेलों में पी3-25 मीटर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पेरिस 2024 पैरालंपिक खेल, जो 28 अगस्त से 8 सितंबर के बीच होंगे, दुनिया भर के 4,000 से अधिक एथलीट 549 पदक स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। फ्रांस की राजधानी में पहले पैरालंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में 22 खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें व्यक्तिगत और टीम खेल दोनों शामिल हैं।

–आईएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine