नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत आए नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल अशोक राज सिगडेल ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ गहन बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों सेनाध्यक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष ने एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। इन बैठकों ने व्यापक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान, आपसी हितों के मामलों पर ध्यान केंद्रित करने और दोस्ती को और मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।
नेपाली सेना के सीओएएस ने भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की और आत्मनिर्भरता के प्रयासों की सराहना की। जनरल अशोक राज सिगडेल, भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। 11 से 14 दिसंबर तक चलने वाली यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत व गहरा करने के लिए चल रहे प्रयासों को रेखांकित करती है।
जनरल अशोक राज सिगडेल की भारत यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ हुई। जनरल सिगडेल ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि के बाद जनरल सिगडेल को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने साउथ ब्लॉक में जनरल सिगडेल का स्वागत किया। जनरल सिगडेल का दिन दोनों सेनाओं के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई उच्च-स्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला के साथ जारी रहा।
कॉल-ऑन के दौरान, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने फील्ड अस्पतालों से संबंधित एक टारगेट प्रैक्टिस ड्रोन और चिकित्सा उपकरण सौंपने की घोषणा की। बाद में, जनरल सिगडेल को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य और आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो के साथ पारस्परिक हित के मामलों के बारे में जानकारी दी गई।
वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों और नौकरशाहों के साथ सहभागिता के दौरान जनरल सिगडेल ने कई वरिष्ठ भारतीय रक्षा अधिकारियों से मुलाकात की, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए।
–आईएएनएस
जीसीबी/एबीएम