मणिपुर में हथियारबंद लोगों ने एसबीआई की शाखा से 20 लाख रुपये चुराए


इंफाल, 3 मई (आईएएनएस)। सशस्त्र हमलावरों के एक समूह ने गुरुवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सालबुंग में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा से 20 लाख रुपये लूट लिए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

इंफाल में पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि चार हथियारबंद लोगों ने लगभग 20 लाख रुपये नकद लूट लिए, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि नकाब और हेलमेट पहने हथियारबंद लोग डकैती के बाद तेजी से इलाके से चले गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की गई।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button