मेरे लिए कन्नड़ में गाना 'म्यूजिकल हैप्पी प्लेस' है : अरमान मलिक


मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ‘बोल दो ना जरा’, ‘नैना’ और ‘बेसब्रियां’ जैसे गानों के लिए जाने जाने वाले सिंगर-सॉन्गराइटर अरमान मलिक ने फिल्म ‘ओंदु सरला प्रेमा काथे’ के कन्नड़ गाने ‘निन्यारेले’ के साथ 2024 की शुरुआत की है। सिंगर ने साझा किया कि उन्हें इस भाषा में गाने में आराम मिलता है। उन्होंने इसे अपना ‘म्यूजिकल हैप्पी प्लेस’ बताया।

‘निन्यारेले’ एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने को लेकर अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, अरमान मलिक ने कहा: ”यह मेरी म्यूजिकल खुशी की जगह है। बहुत उत्साहित हूं कि इस साल मेरा पहला ट्रैक ‘निन्यारेले’ कन्नड़ में है। इस नए गाने की रिलीज मेरे लिए स्पेशल महत्व रखती है क्योंकि यह एक्टर विनय राजकुमार के साथ पुरानी यादों को ताजा करने का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे कहा, ”हमारा सहयोग 2015 में फिल्म ‘सिद्धार्थ’ से शुरू हुआ, जहां मैंने उनके साथ कन्नड़ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।

यह गीत न केवल हमारी साझा यात्रा को दर्शाता है बल्कि हमारे पहले प्रोजेक्ट के बाद से विकास और कलात्मक विकास को भी दर्शाता है।

मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक लोगों को पसंद आएगा और एक ऐसा राग बन जाएगा जो उनके दिलों से जुड़ जाएगा।”

अरमान मलिक द्वारा गाया गया, वीर समर्थ द्वारा कंपोज और सिद्दू कोडिपुरा और सुनी द्वारा लिखित ‘निन्यारेले’ प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button