अर्जेंटीना के प्रबंधक अल्फारो ने संभाला कोस्टारिका का कार्यभार


सैन जोस, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य अमेरिकी देश के फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को कहा कि अर्जेंटीना के मैनेजर गुस्तावो अल्फारो को 2026 विश्व कप तक चलने वाले सौदे पर कोस्टा रिका की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

61 वर्षीय ने कोलंबियाई लुइस फर्नांडो सुआरेज की जगह ली है, जिन्हें खराब नतीजों के चलते जुलाई में बर्खास्त कर दिया गया था।

फेडरेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में अल्फारो ने कहा, “कोस्टा रिका टीम के साथ यह पद लेना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं अपना ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित हूं।”

पिछले साल कतर में विश्व कप के बाद इक्वाडोर से अलग होने के बाद से अल्फारो के पास कोई काम नहीं है।

लॉस टिकोस के प्रभारी उनका पहला गेम 16 नवंबर को सैन जोस में पनामा के खिलाफ कोओएनसीएसीएएफ नेशंस लीग क्वार्टर फाइनल का पहला चरण होगा।

उन्होंने कहा, “मैं लगभग एक साल से दोबारा कोचिंग का इंतजार कर रहा हूं और अब मेरे पास इस टीम का नेतृत्व करने का बड़ा सौभाग्य और जिम्मेदारी है।”

अल्फारो ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर एक ऐसी टीम बना सकते हैं जो लोगों का प्रतिनिधित्व करेगी और कोस्टा रिका को गौरवान्वित करेगी।”

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button