नई दिल्ली/ ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत में ज़हरीली कोकीन का सेवन करने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है, जबकि 70 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। टी.एन. न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हर्लिंगम शहर और ट्रेस डी फेब्रेरो क्षेत्र से गुरुवार को तड़के 16 लोगों के मरने की जानकारी प्राप्त हुई । मीडिया के अनुसार विशेषज्ञ कोकीन में मिलाए गए पदार्थ का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में जहरीले पदार्थों के सेवन मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति गठित की है। विशेषज्ञ कोकीन में मिलाये गये पदार्थ का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्यूनस आयर्स के सिक्योरिटी मिनिस्टर सर्गियो बर्नी ने लोगों से पिछले 24 घंटे के दौरान खरीदी कोकीन को इस्तेमाल नहीं कर फेंकने की अपील की है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। अधिकारियों ने और अधिक ज़हरीली ड्रग्स के इलाके में फैले होने की चेतावनी भी जारी की है।