एपीटी 2.0 सर्विस ग्राहकों को एसएमएस के जरिए रियल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट देगी : ढेंकानाल डाक प्रभाग अधीक्षक

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। डिजिटल एक्सीलेंस और राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में ओडिशा के ढेंकानाल डाक प्रभाग ने सोमवार को एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) 2.0 सेवा की शुरुआत की।
इस मौके पर उड़ीसा के ढेंकानाल डाक प्रभाग के अधीक्षक, जंबेश्वर गडनायक ने बताया कि एपीटी 2.0 सर्विस ग्राहकों को डाक और पार्सल को ट्रैक करने के एक अधिक कुशल और पारदर्शी तरीका प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए गडनायक ने कहा, “ओडिशा के ढेंकानाल डाक विभाग ने एपीटी 2.0 सेवा शुरू की है, जो ग्राहकों को एसएमएस के जरिए रियल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट प्रदान करती है। यह सेवा अनुगुल और ढेंकनाल जिले के दो प्रधान डाकघरों सहित 55 डाकघरों और 462 शाखा डाकघरों में उपलब्ध है। सभी ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं, जिससे क्षेत्र में डाक सेवाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।”
गडनायक ने बताया कि एपीटी 2.0 के साथ, ग्राहक अपने डाक या पार्सल की स्थिति को पोस्ट होने से लेकर डिलीवरी तक ट्रैक कर सकते हैं। यह सेवा डाक और पार्सल की आवाजाही पर अपडेट प्रदान करती है, जिससे ग्राहक अपने शिपमेंट की स्थिति के बारे में लगातार सूचित रह सकते हैं।
संचार मंत्रालय के हाल ही के एक बयान में डाक विभाग द्वारा नेक्स्ट-जनरेशन एपीटी एप्लीकेशन के लॉन्च की घोषणा की गई थी। बयान में कहा गया था कि इस परिवर्तनकारी पहल के अपग्रेडेड सिस्टम को 4 अगस्त को दिल्ली के 353 डाकघरों और 61 शाखा डाकघरों में लागू किया जाएगा।
बयान के अनुसार, एपीटी एप्लीकेशन को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, फास्टर सर्विस डिलीवरी और कस्टमर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ लाया जा रहा है। जो स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक परिचालन प्रदान करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
–आईएएनएस
एसकेटी/