एपल ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में watchOS ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन watchOS 11 शोकेस किया है। watchOS 11 को लेकर कंपनी ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस में जानकारी दी।
कंपनी का कहना था कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम एपल की सेंसर टेक्नोलॉजी, एडवांस एल्गोरिद्म और साइंस बेस्ड अप्रोच पर तैयार किए गए फीचर्स से लैस है।
वॉच यूजर को मिलेगा ऑटोमैटिक नैप डिटेक्शन फीचर
इसी कड़ी में एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट के साथ एक ताजा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो watchOS 11 के साथ कंपनी अपने यूजर्स को ऑटोमैटिक नैप डिटेक्शन फीचर (automatic nap detection feature) की सुविधा दे रही है।
ऑटोमैटिक नैप डिटेक्शन फीचर कैसे करेगा काम
दरअसल, इस फीचर का इस्तेमाल यूजर अपने सोने के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए कर सकेगा। वर्तमान में एपल वॉच के साथ यूजर को स्लीप मोड मैन्युअली एक्टिवेट करने की जरूरत होती है।
हालांकि, यह तरीका स्लीपिंग पैटर्न को लेकर सही डेटा नहीं दे पाता। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार यूजर दोपहर में एक- दो बार झपकी ले ले तो ये डेटा रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होता।
कुल मिलाकर यूजर के सोने के घंटों को लेकर सही जानकारी नहीं मिल पाती। नए फीचर के साथ इस तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी।
वॉच के बिल्ट-इन मोशन सेंसर के साथ स्लीप डिटेक्शन एल्गोरिथ्म दोपहर को ली जाने वाली इन झपकियों की जानकारी रखेगा।
इस डेटा को यूजर हेल्थ ऐप के स्लीप सेक्शन में ओवरऑल स्लीप पैटर्न के साथ चेक कर सकेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को खुद से किसी तरह का स्पेसिफिक एक्शन परफोर्म करने की जरूरत नहीं होगी।
किन यूजर्स को मिलेगा watchOS 11 अपडेट
बता दें, कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि watchOS 11 को सभी यूजर्स के लिए फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में लाया जा रहा है। यह अपडेट Apple Watch Series 6 और इसके बाद की वॉच जो कि iOS 18 पर रन करेंगी, के लिए लाया जा रहा है।