'एप्पल' भारत में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में


नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देते हुए ‘एप्पल’ देश में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का स्थानीय उत्पादन शुरू करने वाला है। आईफोन के बाद कंपनी का यह दूसरा प्रोडक्ट है, जो उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के कारण सफल रहा है।

इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन फिलहाल निर्यात के उद्देश्य से किया जा रहा है। एप्पल का यह प्रोडक्ट एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के बिना आता है। एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन अप्रैल तक हैदराबाद में फॉक्सकॉन प्लांट में शुरू होने वाला है। हालांकि, एप्पल एयरपॉड्स के स्थानीय उत्पादन को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

काउंटरपॉइंट के लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, 2024 में भारत के टीडब्ल्यूएस बाजार शिपमेंट में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिपमेंट में वृद्धि मौसमी बिक्री आयोजनों, किफायती पेशकशों और अलग-अलग एप्लीकेशन के लिए उपयोग विस्तार के साथ-साथ बड़े स्तर पर चैनल उपलब्धता के कारण हुई।

इस बीच, सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत, एप्पल ने चालू वित्त वर्ष के 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) के लिए भारत से 1 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम आईफोन निर्यात के आंकड़े को छू लिया।

इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, जनवरी के महीने में, आईफोन निर्यात लगभग 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम है।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 76,000 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी तक 10 महीनों में देश से कुल आईफोन निर्यात में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा, “भारत एप्पल के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है और हमने दिसंबर तिमाही में वृद्धि का रिकॉर्ड हासिल किया है, जहां आईफोन 2024 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए देश में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था।”

एप्पल ने हाल ही में एयरपॉड्स मॉडल और सुविधाओं की एक नई लाइनअप की घोषणा की। नए एयरपॉड्स 4 कंपनी द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे एडवांस और कंफर्टेबल हेडफोन हैं, जिनका डिजाइन ओपन-ईयर है।

–आईएएनएस

एसकेटी/केआर


Show More
Back to top button