एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस


नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अमेरिका में अतिरिक्त 100 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है, जिससे कंपनी की अगले चार वर्षों के लिए कुल निवेश प्रतिबद्धता 500 अरब डॉलर से बढ़कर 600 अरब डॉलर हो गई है।

एप्पल की ओर से अमेरिका में निवेश का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कंपनियों पर यूएस में निवेश करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

कंपनी ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के उद्देश्य से ‘अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम’ (एएमपी) का ऐलान किया है। इसके तहत एप्पल डिवाइज के कंपोनेंट को अमेरिका में बनाया जाएगा। इससे यूएस में 20,000 अतिरिक्त नए रोजगार पैदा होंगे।

कंपनी ने कहा कि एएमपी को एप्पल की सप्लाई चेन और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वैश्विक कंपनियों को अमेरिका में क्रिटिकल कंपोनेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एएमपी पहल के तहत दुनियाभर में बेचे जाने वाले एप्पल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट बनाने वाली 10 कंपनियों के साथ मिलकर अमेरिका में काम किया जाएगा।

एप्पल के पहले एएमपी साझेदारों में कॉर्निंग, कोहेरेंट, ग्लोबलवेफर्स अमेरिका (जीडब्ल्यूए), एप्लाइड मैटेरियल्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (टीआई), सैमसंग, ग्लोबलफाउंड्रीज, एमकोर और ब्रॉडकॉम शामिल हैं।

कंपनी ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया कि अमेरिका में बनने वाले दो-तिहाई कंपोनेंट को देश के बाहर के ग्राहकों को भेजा जाता है।

मौजूदा समय में कंपनी 50 राज्यों में हजारों आपूर्तिकर्ताओं के मिलकर काम कर रही है और 4.5 लाख से अधिक नौकरियों का समर्थन कर रही है।

कंपनी ने बताया कि उसकी योजना अगले चार वर्षों में अमेरिका में आरएंडडी, सिलिकॉन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) में 20,000 लोगों की सीधी भर्ती करना है।

इससे पहले, फरवरी में एप्पल ने 500 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button