अनुपम खेर ने दीपावली के अवसर पर बताया कैसे बनता है ‘परिवार’


मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि परिवार बनाने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होती हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अनेकों तस्वीरों वाली रील को शेयर कर प्रशंसकों को खास अंदाज में दीपावली की बधाई भी दी।

अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “परिवार बनने के लिए आपको एक-दूसरे से जुड़े होने की ज़रूरत नहीं है। देखभाल करें, समावेशी बनें, संबंध बनाएं और उन लोगों के लिए एक परिवार बनें जिन्हें आपकी ज़रूरत है।”

खेर ने आगे लिखा, “इस दीपावली बंधन, एकजुटता, संगति और जीवन की भावना का जश्न मनाएं। ‘विजय 69’ की टीम की ओर से आपको और आपके प्रियजनों के साथ उन सभी को दीपावली की शुभकामनाएं, जिन्हें आप अपना परिवार कहते हैं और मानते हैं। लव यू।”

अभिनेता अनुपम खेर की गिनती फिल्म जगत के सबसे सक्रिय अभिनेताओं में की जाती है। खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म ‘विजय 69’ को अपनी मां को समर्पित किया था। इस दौरान अभिनेता ने बताया था कि उनकी मां साहस की प्रतीक हैं।

अभिनेता ने अपनी मां दुलारी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो के साथ भावुक नोट शेयर किया। पोस्ट के साथ अभिनेता ने लिखा, “विजय 69’ मेरी मां को मेरी ओर से सम्मान है। मेरी मां ‘दुलारी’ मेरे लिए साहस की प्रतीक हैं। उन्होंने अकेले ही हमारा पालन-पोषण किया और बिना किसी हिचकिचाहट के 14 लोगों के परिवार की देखभाल की। उनके पास शिकायत करने का समय नहीं था और वास्तव में उनके पास शिकायत करने की कोई सुविधा भी नहीं थी, उन्हें कई तरह की बीमारियां थीं।”

अनुपम ने खुलासा किया था कि कई दिक्कतों के बावजूद उनकी मां अपने सभी काम खुद ही करती हैं। वह हमेशा हंसती रहती हैं, हमेशा आशावादी रहती हैं, आगे बढ़ती रहती हैं और परिवार को सकारात्मक रहने और जीवन में आगे देखने के लिए कहती हैं। खेर ने बताया कि उनकी मां ने जीवन में कभी हार नहीं मानी। यहां तक कि खेर के पिता के निधन के बाद भी वह मजबूत बनी रहीं।

अनुपम खेर ने आगे कहा, “वह ‘विजय’ की तरह कभी भी जीवन से हार नहीं मानेंगी। इसलिए ईमानदारी से मैं ‘विजय 69’ को अपनी मां को समर्पित करता हूं। क्योंकि मां के समर्पण के बिना मेरा करियर अधूरा रहता और ‘विजय 69’ उनके लिए सही सम्मान है।”

‘विजय 69’ 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button