अनुपम खेर ने की सिकंदर खेर और बहनों की खूब तारीफ, बोले- 'आप पर गर्व है'


मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ ही चचेरी बहनों की भी तारीफ करते नजर आए।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर अपनी चचेरी बहनों प्रियंका, भावना और बेटे सिकंदर की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में तीनों की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा। उन्होंने यह भी बताया कि भावना हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स टाइटल ‘डब्बा कार्टेल’ की लेखिका हैं।

अनुपम खेर ने लिखा, “कभी-कभी छोटी-छोटी यादें हमारे दिल के बड़े हिस्से को कवर कर लेती हैं! डियर सिकंदर, प्रियंका और भावना! कुछ दिन पहले हमारे घर पर आप सभी को एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा। बचपन से ही आपको साथ-साथ बढ़ते देखा है! जो लोग नहीं जानते, उनको बता दूं कि प्रियंका और भावना मेरी छोटी बहनें हैं। (हम ‘चचेरे भाई-बहन’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं) मुझे आप तीनों पर बहुत गर्व है।“

इसके साथ ही उन्होंने बेटे की तारीफ करते हुए आगे कहा, “सिकंदर! मुझे एक अभिनेता के रूप में आपकी पसंद, पसंद है। यह एक अभिनेता के रूप में आपकी भावना को भी दिखाता है।”

उन्होंने आगे उल्लेख किया, “प्रियंका! मुझे आपका वह जुनून पसंद है जिसके साथ आप ब्रेकथ्रू ट्रस्ट में मुख्य रणनीतिक भागीदारी और संचार अधिकारी के रूप में अपना काम करती हैं और प्यारी भावना आप एक विज्ञापन एजेंसी के क्रिएटिव डायरेक्टर से लेकर नेटफ्लिक्स पर नंबर वन डब्बा कार्टेल सीरीज के लेखक तक का आपका ग्राफ बहुत ही सराहनीय है! मैं आप तीनों से बहुत प्रेरित हूं। हो सकता है कि बचपन की तस्वीर डालने पर आप मुझे पसंद ना करें, लेकिन यही तो जिंदगी है।”

उन्होंने लिखा, “भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे। आप हमेशा एक-दूसरे से ऐसे ही प्यार करते रहें और मुझे आपकी प्रतिभा और क्षमताओं से मेल खाने के लिए तैयार रखें! आपको प्यार और आशीर्वाद! हमेशा जवानी में आपका! अनुपम। जल्द ही खेर फैमिली के अन्य अचीवर्स के बारे में लिखूंगा।”

सिकंदर खेर ने कमेंट सेक्शन में आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रोत्साहन के शब्दों के लिए धन्यवाद खेर साहब और मुझे दूसरे खेर साहब की शादी की बचपन की तस्वीर बहुत पसंद आई।”

सिकंदर अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं। वह अनुपम के सौतेले बेटे हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button